#मनुवाद और #ब्राह्मणवाद
यदि आपके मन में सनातन धर्म और महाराज मनु के प्रति ज़रा भी सम्मान हो तो आपको मनुवाद और ब्राह्मणवाद जैसे शब्दों को अपने स्वार्थवश अनावश्यक लांछित करने वाले लोगों का पूरा बहिष्कार करना चाहिए और देश के किसी भी राज्य में अथवा दुनियां के किसी भी देश में उन्हें किसी भी तरह का समर्थन नहीं देना चाहिए चाहे ऐसे लोग आपके द्वार पर करबद्ध भिक्षुक-विशेष के रूप में नतशिर होकर ही क्यों न खड़े हों......
...... यहाँ फिर दावा किया जाता है कि जिन दो चार श्लोकों के आधार पर महाराज मनु को स्त्री और शूद्र विरोधी घोषित किया जाता है वे उनके द्वारा नहीं लिखे गए अपितु अंग्रेजों द्वारा मनुस्मृति के सम्पादन के समय षड्यंत्रपूर्वक डाल दिए गए ....
.... वास्तव में महाराज मनु ने मानव धर्म सूत्र लिखा था जो सैकड़ों वर्ष पहले से अनुपलब्ध है ....
शनिवार, 23 अप्रैल 2016
#मनुवाद और #ब्राह्मणवाद
रविवार, 27 दिसंबर 2015
पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म नवाज़ शरीफ के लिए
पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म नवाज़ शरीफ के लिए एक नज़्म 💚
क्या बात है हुकूमत हटती नहीं तुम्हारी ,
बदले न एक तुम हो, बदली है दुनियां सारी.
बुश से भी तुम मिले थे, हाथों में हाथ डाले,
अब तो बराक के भी प्याले से सटे प्याले .
हर इक वज़ीरे आज़म हिन्दोस्ताँ का तुमसे
मिलता है गले जैसे यारी हो जाने कब से.
हाफ़िज़ सईद फिर क्यूँ फैला रहा ज़हर है,
दाऊद सा दरिंदा क्यूँ पाक़ के शहर है.
चीनीफरोश हो तुम दुनियां ये जानती है,
फिर फ़ौज क्यूं तुम्हारी बन्दूक तानती है.
उन फ़ौजियों को भी कुछ,चीनी कभी खिलाओ,
अपनी तरह ही यारी का पाठ कुछ पढ़ाओ.
वर्ना जो सब्र फिर से हिन्दोस्ताँ का छूटा,
फिर हिन्द की वजह से, कहना न पाक़ टूटा.
--- अरविन्द पाण्डेय 💚💚💚💚
बुधवार, 11 नवंबर 2015
श्रीश्रीहनुमज्जयंती विजयते
हरिः ॐ तत्सत् महाभटचक्रवर्तीरामदूताय नमः
श्री हनुमान जी महाराज को गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में स्तुति करते हुए लिखा है :
दनुजवनकृषानुं ज्ञानिनामग्रगण्यं
श्री हनुमान् जी महाराज को ज्ञानिनामग्रगण्यं क्यों कहा गया - यह जानने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु को श्री वाल्मीकि कृत रामायण का सुन्दरकाण्ड अवश्य पढ़ना चाहिए ।
आज श्री हनुमान् जयन्ती है । श्री हनुमान् जी महाराज को प्रणमन
और आप सभी को
#श्रीहनुमान्-जयन्ती की #मंगलकामनाएं
शुक्रवार, 10 जुलाई 2015
मंगलवार, 23 जून 2015
Aye Nargise Mastana cover by Arvind Pandey
सोमवार, 22 जून 2015
Aashao ke Sawan Cover by Arvind Pandey
रविवार, 21 जून 2015
Dil Ko Na Mere Tadpao cover by Arvind Pandey
गुरुवार, 14 मई 2015
तांस्तथैव भजाम्यहम
.............. जिसे ईश्वर पर विश्वास नहीं है या जो ईश्वर की सत्ता का निषेध करता है उसे विश्वास दिलाने के लिए ईश्वर प्रकट नहीं होने वाले.............
बुधवार, 13 मई 2015
''साहब'' लोग थोड़ा ''सहज'' हो जाइए
ईश्वरीय-सन्देश का भयावह स्वरुप :
रविवार, 26 अप्रैल 2015
पृथिवी शान्तिः
भूकंप सदृश संकट में निर्भय-चित्त और अक्षत-विवेक बने रहने से आप उस संकट से बचने में और दूसरों को बचाने में सफल होंगें .......
.............. इसलिए चित्त और अभिव्यक्ति के स्तर पर निर्भय बनें रहें और स्वयं को तथा अन्य संकटग्रस्त लोगों को बचाने हेतु भौतिक, संकल्पात्मक,बौद्धिक, मानसिक, आध्यात्मिक प्रयास करते रहें ............
............. अपने निजी स्वार्थ में पर्यावरणीय और पारिस्थितिकीय असंतुलन पैदा करने वाले लोगों पर इस संकट का सीधा प्रभाव नहीं पड़ रहा है वे बचकर भी निश्चिन्त न रहें............
............... उन्हें भी उनकी नियति ले जायेगी उस गर्त में जहां गिर कर वे अपने द्वारा किये गए प्राकृतिक अपराधों के प्रति पश्चात्ताप करेंगें .........
मनु हैं तो मानवता है
................................उसी तरह ,महाराज मनु ने जिस संहिता का निर्माण किया था उसे मानव धर्मसूत्र के रूप में वर्तमान मनुस्मृति के लिपिबद्ध होने के हज़ारों साल पहले से जाना जाता रहा है..........किन्तु, मानव धर्मसूत्र का लिपिबद्ध संस्करण अब अप्राप्त है............
.............. वर्तमान मनुस्मृति में लिपिबद्ध अनेक प्रावधान और नियम, परवर्ती राजनीतिक-सत्ताओं द्वारा अपनी विशिष्ट शासन-नीतियों को संपोषित करने के लिए महाराज मनु के नाम पर अंतःस्थापित कर दिए गए...........
.............. जैसे डॉ. अम्बेडकर, भारत के संविधान के लिपिकार के रूप में सर्वज्ञात होने के बावजूद उन सारे संशोधनों के लिपिकार नहीं हैं जो उनके समय में संविधान में अंतर्विष्ट नहीं थे किन्तु आज हैं, इसीतरह महाराज मनु वर्तमान मनुस्मृति के उन नियमों और प्रावधानों के लिपिकार नहीं हैं जो मानव-धर्म अर्थात मानवता के विरुद्ध हैं...
..................... अपने मानव अधिकारों की रक्षा के लिए मानव-अधिकार आयोग की शरण लेने वाले भी आज महाराज मनु के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर अपने द्विधाग्रस्त चित्त का प्रमाण देते हैं........... जिन मानव अधिकारों की बात लोग करते हैं वे मानव अधिकार भी महाराज मनु ने ही दिए हैं.......मनु समाप्त होंगें तो मानवता कहाँ बचेगी ..............
............... मनु हैं तो मानवता है....
बुधवार, 18 मार्च 2015
ग़म है या खुशी है तू - मेरे स्वर में
गुरुवार, 5 मार्च 2015
हर रोज़ होगी होली , हर रोज़ दिवाली.
बुधवार, 4 मार्च 2015
धिक्कृताः धिक्कृताः धिक्कृताः
बुधवार, 4 फ़रवरी 2015
Sab Kuchh Sikha Hamane Arvind Pandey Sings Mukesh
बुधवार, 24 दिसंबर 2014
किशोर कुमार का समां है सुहाना सुहाना मेरे स्वर में
किशोर का समां है सुहाना सुहाना मेरे स्वर में
बुधवार, 17 सितंबर 2014
O Mere Shahe Khuba Arvind Pandey Sings Rafi
बुधवार, 10 सितंबर 2014
अम्बर की अनुकम्पा
बुधवार, 3 सितंबर 2014
सारे भारत की हुंकार.
सोमवार, 1 सितंबर 2014
पुलिस का नया प्रयोग - सशक्तीकरण सभा :
पुलिस का नया प्रयोग - सशक्तीकरण सभा :
रविवार, 31 अगस्त 2014
सशक्तीकरण : लेखक : अरविन्द पाण्डेय
बंद करो मानव व्यापार.
सोमवार, 18 अगस्त 2014
वे दोनों हैं रत्न ...
शनिवार, 9 अगस्त 2014
Shiv hi is Sansar Me Sabke Paalan Haar Aravind Pandey
गुरुवार, 31 जुलाई 2014
Wadiya Mera Daman Arvind Pandey Sings Rafi
On July 31 ,, Immortal Rafi !!Dedicated to all lovers of Md.Rafi Sahab !
In my voice ---
Wadiya Mera Daaman ,
Raaste Meri Bahen,
Jaao Mere Siwa Tum Kaha Jaaoge .......
-- अरविन्द पाण्डेय
Jaane Man Jaane Man Arvind Pandey Sings Kishor Kumar
सोमवार, 28 जुलाई 2014
O Duniya Ke Rakhwale Arvind Pandey Sings
मंगलवार, 22 जुलाई 2014
यह एवरेस्ट क्यों झुक सा अभी गया है..
सोमवार, 12 मई 2014
Chingari Koi Bhadke by Aravind Pandey
बुधवार, 7 मई 2014
Hame Aur Jeene Ki Chahat Na Hoti Aravind Pandey
शुक्रवार, 2 मई 2014
रविवार, 27 अप्रैल 2014
हमला वही करता है जो जीता है खौफ में.
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014
मेरे स्वर में- Ek Tha Gul aur Ek Thi Bulbul- Aravind Pandey
सोमवार, 21 अप्रैल 2014
Aravind Pandey recites William Wordsworth and Sings Kishor
रविवार, 20 अप्रैल 2014
भगत, सुखदेव अब कभी न यहाँ आएगें ..
रविवार, 13 अप्रैल 2014
Ek Tera Sundar Mukhada Aravind Pandey
हिन्दी फिल्म : भाई भाई
इक तेरा सुन्दर मुखड़ा , इक तेरा प्यार से भरा दिल,
मिलना मुश्किल ....
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014
प्रकृति का श्रृंगार तब तक रहेगा बिल्कुल अधूरा
भारत के जन जन में अब तुम प्रकट बनो, हे राम
बुधवार, 9 अप्रैल 2014
Moti Jaisa Rang Ang mei in my voice
सोमवार, 7 अप्रैल 2014
श्री माँ के श्री चरणों में
रविवार, 23 मार्च 2014
भगत ! बचो फांसी से,कर दो इनका काम तमाम.
शनिवार, 22 मार्च 2014
इस ज़मीं से कोई खुशबू ले रहा, काँटा कोई.
रविवार, 16 मार्च 2014
हमें है फिक्र कि होली में अम्नो-ओ-चैन रहे.
www.biharbhakti.com