भगवान अनंत शेष के इन पार्थिव प्रतीक के चित्र का दर्शन करने का सौभाग्य मुझे इंटरनेट पर प्राप्त हुआ..
भगवान शेष , महाविष्णु को अपनी कुण्डली पर एवं समस्त पञ्चभूतात्मक सृष्टि को अपने सहस्र फणो पर धारण करते हुए अपने परमानंदस्वरुप मे स्थित रहते हैं..
इस चित्र के दर्शन से उनकी स्तुति करने की इच्छा हुई इसलिए ये पंक्तियाँ प्रस्तुत हुईं..
आप इसे पढ़ने के बाद , ब्लॉग मे अपनी टिप्पणी लिखने की कृपा करें..
-----------------------------------
सम्पूर्ण सृष्टि की सत्ता का मैं अधिष्ठान
मैं पंचभूत के विस्तृत वैभव का वितान.
मेरे सहस्रफण की मणि का प्रज्ज्वल प्रकाश.
संसृति को देता जन्म,पुनः करता विनाश.
मुझमें ही भास रही देखो संसृति अशेष.
मैं हूँ अनंत,अविकल,अपराजित,अखिल,शेष
-----अरविंद पाण्डेय