शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

गर्मी में शिमला की ठंडक अमरीका तक पहुँचाएगें.


गर्मी में शिमला की ठंडक अमरीका तक पहुँचाएगें.
बुलडोज़र  के  बल रशिया में सारा यूक्रेन मिलाएँगे.
मैं नहीं मिखाइल सेर्गेविच, मैं वीर पुतिन कहलाता हूँ.
जो बाइडेन या दुनियां हो, तोपों से दिल दहलाता हूँ.
🇮🇳 अरविन्द पाण्डेय 🇮🇳

शायद पुतिन यही कह रहे हैं !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप यहाँ अपने विचार अंकित कर सकते हैं..
हमें प्रसन्नता होगी...