तुम भी तो भारत माता हो.
अर्धरात्रि में जब सारी दुनिया सोई थी,
स्वतन्त्रता के नव-प्रकाश में,
भारतमाता जाग उठी थीं.
प्रतिदिन ही नव-रोज़गार के लिए तरसते भ्रमण कर रहे नर की नारी !
तुम भी तो प्रति अर्धरात्रि में,
जब सारी दुनिया सोती है,
भूखे शिशु को दूध पिलाने की कोशिश में,
अक्सर ही जागा करती हो..!
तुम भी तो भारत माता हो..
----अरविंद पाण्डेय