धीरसमीरे....
धीर-समीर-प्रकम्पित वन-कुंजो में श्री घनश्याम.
निरख रहे थे श्री राधा का स्वर्ण-वर्ण मुख, वाम.
अकस्मात् हो गया लाल, उनके कपोल का मूल.
खींच लिया था प्रिय मृग-शावक ऩे कौशेय दुकूल.
=================================
धीर-समीर-प्रकम्पित - धीमी हवा के कारण हिलता हुआ..
कौशेय दुकूल = रेशमी दुपट्टा
मृग-शावक = हिरन का बच्चा
स्वर्ण-वर्ण मुख = सुनहरी आभा वाला चेहरा .
श्री राधा जी का दर्शन करने वाले भक्तो ऩे अपने अनुभव बताते हुए, उनके दृश्य - अंगो का रंग,चमकते हुए सोने जैसा बताया है.
अहा, हिन्दी का काव्यमयी उत्कर्ष।
जवाब देंहटाएंश्री राधा जी एवं भगवान श्री कृष्ण के प्यार की सुनहरी कविता हैं .....
जवाब देंहटाएं