रविवार, 26 अक्तूबर 2008

मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ..



जिसके दम पर दमकती रही मुंबई
जिसके बल पर बहकती रही मुंबई
जिसके जज्बे से जीती रही मुंबई
मुंबई की सड़क पर वो मैं तो हूँ ।


जिसके सुर से संवरती रही मुंबई
जिसकी धुन पर थिरकती रही मुंबई
जिसके सपनों में सजती रही मुंबई
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।


जिसके पैसे पे पलती रही मुंबई
जिसके चलने से चलती रही मुंबई
जिसके ढलने से ढल जायगी मुंबई
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।

जिससे वादा हुआ- काम देंगे तुम्हे
गिरने जब भी लगो - थाम लेंगे तुम्हे
शान बढ़ जाय - वो नाम देंगे तुम्हें
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।

जिससे वादा हुआ - काम आयेंगे हम
इक बरक्कत का गुलशन खिलाएंगे हम
अपने लोगो की गुरबत मिटायेंगे हम
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।

जिससे वादा हुआ, फ़िर से तोडा गया
लाके मंझधार में फ़िर से छोडा गया
जिसके टूटे दिलों को न जोड़ा गया
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।


जिसको अपनों ने फ़िर से है धोखा दिया
मज़हब-ओ-जात में बाँट के रख दिया
कुछ करेंगे - कहा था , मगर ना किया
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।


कितने अरमां से रहवर बनाया उसे
कितनी हसरत से कुर्सी दिलाया उसे
जीत की फूल - माला पिन्हाया उसे
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।

जिसकी लाशों की सौगात भेजी गयी
जिसके अपनों की औकात परखी गयी
गैरत-ओ-शान,पर,जिसकी यूँ मिट गयी
मुंबई की सड़क पर वो मैं ही तो हूँ ।

जिसकी बोली पे सारा ज़माना फ़िदा
बिकती बाज़ार में, जिसकी नाज़-ओ-अदा
अब तो दुनिया बुलाती जिसे दे सदा
मुंबई की सड़क पर वो ही तो हूँ ।

---------------------------------------=
सृजनात्मक अहिंसक प्रतिरोध 
एकमात्र उपाय :
----------------------------------------------
मुंबई में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को गंभीर
क्षति पहुचाने वाले राष्ट्रीय अपराध के प्रति पूरे देश में
व्यापक प्रतिक्रया और अनुक्रिया हुई है ।
सारा देश, इन घटनाओं से हतप्रभ और मर्माहत है ।
किंतु प्रतिक्रियाओं को व्यक्त करने में जिस
सतर्कता की आवश्यकता है -कभी कभी उसका ध्यान
नही रखा जा रहा है ।
हम राहुल राज का उदाहरण लें ।किस विधि से हमें
मुंबई की घटनाओं पर प्रतिक्रिया करनी है - यदि यह
उस बहादुर राहुल को पता रहता तो शायद वह मुंबई
पुलिस की गोलियों से स्वर्गवासी नही होता ।
पुलिस को भी इस मामले में जिस सतर्कता से काम करना
चाहिए था , उसने नही किया -- ऐसा लोग मान 
रहे हैं । यह मामला सीधे 
तौर पर उत्तर भारतीयों और मराठी - भाइयो के बीच 
तनाव के लिए राज ठाकरे द्वारा चलाये जा रहे अभियान 
से जुडा हुआ होने के कारण और अधिक ध्यान
से देखे जाने योग्य था । मुंबई -पुलिस उसे 
पकड़ने का प्रयास कर सकती थी । 
धर्म -स्थलों में छुपे आतंक वादियों के मामलों,
स्थिति
की संवेदनशीलता की दृष्टि से ,
पुलिस अक्सर, हमले की बजाय पकड़ने का 
प्रयास करती देखी जाती रही है । 
इस समय अवैध तरीकों से व्यक्त प्रतिक्रया शायद
कोई अनुमोदित नही करेगा । क्योंकि इससे मुंबई में
रह रहे उत्तर भारतीयों पर क्षेत्रवाद पर आधारित 
हिंसा का खतरा बढ़ सकता है । 
मुंबई के माफिया गिरोह के लोग, उत्तर भारतीय
नौजवानों का दुरुपयोग अव्यवस्था फैला कर
अपने हित-साधन के लिए भी कर सकते हैं । 
सम्पूर्ण देश जानता है कि जब राष्ट्रीय - स्वाभिमान के
प्रतीकों को नमन करने का अवसर आता है तब छत्रपति
महाराज शिवा जी का नाम सर्वप्रथम लेने की इच्छा
होती है । हमारे देश में हर माता, प्रातः स्मरणीया माता 
जीजा बाई बनने की महत्वाकांक्षा रखती है ।
जब गीता के रहस्यों का बोध प्राप्त करना होता
है तब हम भारत के लोग, संत ज्ञानेश्वर और लोकमान्य
बाल गंगाधर तिलक की ज्ञानेश्वरी और गीता- रहस्य
की शरण लेते हैं ।
और इसीलिये हम , मराठा प्रदेश को राष्ट्र ही नही
महाराष्ट्र कहते रहे हैं । आज भी सारा देश और विश्व भी ,
जब शाँति-कामी होता है तब वह श्री कृष्ण की वंशी
की अवतार लता मंगेशकर के स्वर की शरण लेता है ।
इसलिए , राज ठाकरे और उनके राक्षसत्व का उत्तर
हमें स्थिर बुद्धि से देना होगा अन्यथा हम इनलोगों के
बिछाए जाल में फंस जायेंगे ।
इन घटनाओं के " निष्क्रिय उत्तरदायी " वे भी हैं जिनकी
अकर्मण्यता के कारण , हम बिहार के लोग, कारखानों में काम
करने , ड्राइवर, सुरक्षा - गार्ड , चपरासी , आदि की नौकरी
करने मुंबई और दूसरे राज्यों शहरों में जाने को
विवश होते हैं।
हम जानते हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण
रोज़गार गारंटी अधिनियम अगर शतप्रतिशत ईमानदारी
के साथ बिहार में लागू करा दिया जाय तब मुम्बई सहित
देश के अन्य औद्योगिक राज्यों में मेहनतकशों की कमी
हो जायेगी और वे हमारे लोगों को को अधिक पैसा
और सम्मान के साथ काम के लिए आमंत्रित करेंगे ।
आज भी भोजपुरी फ़िल्म उद्योग पटना में स्थानांतरित
नही हो पाया । प्रकाश झा , मनोज तिवारी आदि ने
बिहारी- भाषा , विषयवस्तु , संस्कृति , संगीत से किन
उपलब्धियों को हासिल किया - यह सब जानते हैं ।
किंतु , इनमे से किसी ने बिहार में शूटिंग स्टूडियो
बनाने की कोई पहल नही की । 
यह भी सभी जानते
हैं कि इस समय कौन कितना ताकतवर है ।
ताकत का प्रयोग अपने निजी फायदे के लिए करने की 
होड़ है लोगों में ।
इसलिए हम इन अपराधों के " सृजनात्मक अहिंसक 
प्रतिरोध "
का आहवान करते हैं जिसके लिए 
प्रकाश झा मनोज तिवारी
जैसे लोगो से अपील की जाती है कि वे एक वर्ष के
के लिए मुंबई छोडें और फ़िल्म शूटिंग कि सारी कारर्वाई
बिहार में करे ।

हम नरेगा के क्रियान्वयन के लिए
जिम्मेदार लोगो से अपील करते हैं कि वे कम से कम
बिहारी मेहनतकशों को बिहार में ही रोज़गार की गारंटी
दे जिससे राज ठाकरो को पता लग सके कि बिहार
तैयार है उन्हें गांधीवादी तरीके से जवाब देने के लिए ।

यदि ये लोग ऐसा नही करे तो हमें समझना होगा
कि हम अपनो के कारण हारते रहे हैं . 

11 टिप्‍पणियां:

  1. Sir,

    Beautiful poem! All of us need to unite for the cause of Bihar. Regionalism and anti-national activities are going to help none. We need to keep our sanity alive in these insane times.

    जवाब देंहटाएं
  2. दिपावली की शूभकामनाऎं!!


    शूभ दिपावली!


    - कुन्नू सिंह

    जवाब देंहटाएं
  3. A very touching poem which is full of sentiments, pain and sufferings of people. No body else could have done this job better than you.
    People like you make us proud.

    जवाब देंहटाएं
  4. Great poem with full of sentiments, pains and sufferings. Nobody could have better than you. People like you make us proud.

    जवाब देंहटाएं
  5. Sir,
    This is a very nice poem, timely & echoing the sentiments. May God bless these political leaders some real wisdom, so that they too could live in this world where "Live & Let Live" is the actual rule made by the Lord himself.
    Anoop.

    जवाब देंहटाएं
  6. LILLY....... BHIYA, IT'S A GREAT POEM. AAJ KAI PARIPACHY MAI BILKUL AWASHYAK "HUM BIHARI AAK HAIN". " AAK PAR HAMLA SUB PAR HAMLA".

    जवाब देंहटाएं
  7. इतनी सुन्दर कविता करदी, राज मगर ना माने.
    सिर चढ बैठा सत्ता-मद,तो बोलो कैसे माने.
    बोलो कैसे माने, राज का मन्त्र यही है
    जनता को भुनगा समझे, वह तन्त्र यही है.
    कह साधक कवि,तन्त्र की ऐसी-तैसी करदी.
    खुश है राज, कि इतनी सुन्दर कविता कर दी.

    जवाब देंहटाएं
  8. इतनी सुन्दर कविता करदी, राज मगर ना माने.
    सिर चढ बैठा सत्ता-मद,तो बोलो कैसे माने.
    बोलो कैसे माने, राज का मन्त्र यही है
    जनता को भुनगा समझे, वह तन्त्र यही है.
    कह साधक कवि,तन्त्र की ऐसी-तैसी करदी.
    खुश है राज, कि इतनी सुन्दर कविता कर दी.

    जवाब देंहटाएं
  9. sir,
    your poem is really inspiration for the youth. it is reaaly good solution to the problem prevailing now.
    thanking you
    Satya Kinker
    pharma printpack
    Nalagarh (Himachal)

    जवाब देंहटाएं
  10. Mumbai vs Bombay
    http://www.youtube.com/watch?v=kSN_99yh1pw
    http://www.youtube.com/watch?v=kAePU1_F_3k
    http://www.youtube.com/watch?v=5xLuF7Q3vq8
    http://www.youtube.com/watch?v=Nk23sqcfRfU

    जवाब देंहटाएं
  11. File the petition to ban RJD rather than MNS
    1. Raj at least fights for his people, every state does that karnataka does for kannad.
    Tamilnadu does for Tamils, mallu thinks about kerala and who not...even Gultis think about AP only.

    2. It is not Raj's fault...first time in history even illiterate people in Bihar came to know about what Raj said. He openly told that Bihari Sansad Keede hain aur..

    4. Definitely it was Bihari illiterate mass who behaved like ...khayenge mumbai ka
    aur gayenge Lalu Bhaiya ka...This has been biggest hindrance in developement of Bihar.

    3. When marathi and others say that rather than fighting with Raj, Bihari should go to their minister and politicians ask for Job, I think they are right.

    Our List of ministers in center.

    I)Shri Ram Vilas Paswan Minister of Chemicals & Fertilizers and Minister of Steel.

    How many chemical factories we have.

    II)Shri Lalu Prasad Minister of Railways.

    How many railways project are in Bihar.

    III)Shri Raghuvansh Prasad Singh Minister of Rural Development.

    We know about that... Now every village in Bihar is connected with sattelite and
    farmers can sell produce on ebay...

    IV)Shri Raghunath Jha Minister of State in the Ministry of Heavy Industries & Public Enterprises.

    Realy there are so many...

    These people should be tried in court for criminal negligence.

    We need to file petition to ban RJD and LJPs. That will help more than banning MNS

    Would like know what others think..

    जवाब देंहटाएं

आप यहाँ अपने विचार अंकित कर सकते हैं..
हमें प्रसन्नता होगी...