अफज़ल का विकेट जब गिरे फांसी के तख़्त पर.
अफ़ज़ल,कसाब हैं असल जांबाज़ बल्लेबाज़.
जो, कर सको, करो ज़रा इनको भी कुछ नासाज़ .
===============
एक ''मैच'' था हुआ कारगिल में, पहले कुछ साल.
गिरे पांच सौ ''विकेट'' हमारे, धरती पूरी लाल.
''मैच'' हुआ फिर ''फिक्स'',और दोनों दल थे खुशबख्त .
दिया बहत्तर घंटे तक वापस होने का वक्त.
अफ़ज़ल और कसाब उन्हीं के ऐसे ''बल्लेबाज़''.
''विकेट'',जिन्हें दो सौ तक का,लेने का अब भी नाज़.
मगर उन्हें '' बाहर '' करने के खतरे का जो मोल,
कैसे, कौन चुकाए, हैं खामोश सभी के बोल.
इसी तरह, अक्साईचिन का ''क्रिकेट मैच'' हम हारे.
बासठ में चीनी सेना के हाथों बने बेचारे.
सैन्य-कारखाने में बनना बंद हुआ हथियार .
युद्धाभ्यास छोड़, हमने था किया शांति-व्यापार.
पञ्चशील के भ्रम में, जब हम शान्ति सहित सोते थे.
उसी समय, उनके सैनिक , हथियारों को ढोते थे.
तभी, अचानक ''मैच'' हुआ घोषित चीनी सेना का .
क्रीडा-दक्ष सजग हो खेला करता सदा शलाका.
हम तो खुदमुख्तार और आज़ाद वतन कहलाते.
पर, अपनी ही सीमा पर, जब जब भी, हम हैं जाते.
पूछा करते हैं अधिकारी अपने दोस्त वतन के.
पूछा करते हैं अधिकारी अपने दोस्त वतन के.
''अरुणाचल में क्यों प्रधानमंत्री आये भारत के .''
यहाँ सभी हैं विकेट,क्रिकेट, बल्लेबाजी में अटके.
ताकतवर बनने का रास्ता छोड़, नौजवां भटके.
और,श्रेष्ठ रहनुमा यहाँ छल-छद्मों में मशगूल.
ताज,मुंबई,कन्दहार,संसद हमले को भूल.
==================
जिस मुल्क में गेंदों से जीतने पे जश्न हो.
कंधार-कारगिल पे, पर, कोई न प्रश्न हो.
उस मुल्क की मासूमियत को देख, देख कर .
दहशत-पसंद दिल को भला, क्यूँ न तश्न हो.
- अरविंद पाण्डेय
उनका भी विकेट गिरे तब होगी जीत पूरी देश की।
जवाब देंहटाएंमहायोगी की चिंता भारत माता से है जुड़ा,
जवाब देंहटाएंअसली प्रश्न जब यक्ष बन सामने हो खड़ा .
सबकी बोलती बंद हो जाती है क्यूँ भला,
कब तक झूठी खुशियों पर बजेगी तबला ?
जिस मुल्क में गेंदों से जीतने पे जश्न हो.
जवाब देंहटाएंकंधार-कारगिल पे, पर, कोई न प्रश्न हो.
उस मुल्क की मासूमियत को देख, देख कर .
दहशत-पसंद को यूँ भला क्यूँ न तश्न हो.
विश्व कप की जीत यूँ तो जश्न मनाने लायक है ...पर देश क्रिकेट से नहीं चलता ...बहुत सार्थक चिंतन ..
बहुत खूब. यही कामनाएं तो हर मन में हैं.
जवाब देंहटाएंपरम आदरणीय सर, आपकी इस सुंदर कविता में ,आपका भाव देश के प्रति में बिलकुल स्पष्ट हैं सर , देर सबेर अफ़ज़ल,कसाब का विकेट तो भारत सरकार गिरा ही देगी , जय हिंद !!!!
जवाब देंहटाएंजिस मुल्क में गेंदों से जीतने पे जश्न हो.
जवाब देंहटाएंकंधार-कारगिल पे, पर, कोई न प्रश्न हो.
उस मुल्क की मासूमियत को देख, देख कर .
दहशत-पसंद को यूँ भला क्यूँ न तश्न हो....
सार्थक चिंतन जो प्रेरित करती है कि हम ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने वाली घटना को ज्यादा तव्वजो ना दें | अफजल और कसाब का भी विकेट गिरेगा, क्यूंकि इसके सिबा हुकमरानों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं...
कामना तो कर ही सकते हैं...
जवाब देंहटाएंसार्थक अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंसटीक प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही बात कही है …………उसी दिन जश्न होगा असली तो……………दिल मे उतर गयी आपकी ये रचना और जो दर्द है वो हम भी उतना ही महसूस करते हैं जितना आप या आम जनता सिवाय सियासतदारों के।
जवाब देंहटाएंBahut khoob ... dil ke aakrosh ko shabd de diye hain aapne ...
जवाब देंहटाएंIn nikamme raajnetaaon ke jaagne ka intezaar pata nahi kitne saalon se hai ...
Sir agar aap jaise officer milate rahenge is desh ko,
जवाब देंहटाएंto vo din bhi door nahi, aakhir gira hi denge kasab ko.