रविवार, 16 अक्टूबर 2016

अभिव्यक्ति की आज़ादी

उन्हें  चाहिए अभिव्यक्ति की आज़ादी,
क्योंकि चाहिए उन्हें मुल्क़ की बरबादी.

अभिव्यक्ति की आज़ादी जब पा जाएंगे,
हर #विद्यालय को #युद्धालय में बदलेगें.

रावण, महिषासुर को फूल चढाएगें.
राष्ट्रगान की जगह गीत यह गाएंगे -
"अफ़ज़ल हम शर्मिन्दा हैं,
  तेरे क़ातिल ज़िंदा हैं."

मगर सुनों अब जाग उठा है हिंदुस्तान.
जाग उठा क़ानून और सोया सुल्तान.
-- अरविन्द पांडेय .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप यहाँ अपने विचार अंकित कर सकते हैं..
हमें प्रसन्नता होगी...