तुम हो वही,तुम थे यही,फिर क्या बदल गया.
चूहे निकल कर बिल से , परेशान कर रहे !!
शनिवार, 14 मई 2016
तुम हो वही ..
गुरुवार, 5 मई 2016
डिग्रियां
मिलती हैं डिग्रियां जहां चेहरे को देखकर,
उस दौर में तुम पूछते हो डिग्रियां मेरी
ऐ दोस्त, अब तो दौर यहां #Odd_Even का,
मुमकिन है Even डिग्रियां भी Odd सी लगें.
है फ़र्क़ नज़रिये का कोई Odd ना Even,
कहते हो जिसे Odd, Even लोग कह रहे.
जब डिग्रियों की शर्त संविधान में नहीं,
फिर डिग्रियों की फ़िक़्र क्यूँ सता रही तुम्हें
मंगलवार, 3 मई 2016
कुछ बच्चे ....
कुछ बच्चे रोटियां चुरा के बेईमान हो गए.
मगर जो मुल्क़ की इज़्ज़त ही चुरा लेते हैं,
उन्हें बेईमान क्या कहा, वो परेशान हो गए.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)