चांदनी ने हर तरफ़ चादर बिछाए हैं
अब मोहम्मद मुस्तफा तशरीफ लाये हैं.
नूर का दरिया बहा चारो तरफ़ देखो
प्यारे पैगम्बर मोहम्मद मुस्कुराए हैं
चौदवीं के चाँद सा जो मुस्कुराते हैं
वो हमारे दिल पे छाने आज आए हैं
हर तरफ़ छाई अमन-ओ-सुकून की खुशबू
प्यारे मोहम्मद करम बरसाने आए हैं
-- अरविंद पाण्डेय
अरविंद पाण्डेय
www.biharbhakti.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आप यहाँ अपने विचार अंकित कर सकते हैं..
हमें प्रसन्नता होगी...