बुधवार, 12 अक्तूबर 2016

ओ नवाज़ !



ओ नवाज़ !


मैं जन्म दिवस पर तुझे 
बधाई देने खुद घर आया था. 
तेरी माँ के चरणों में अपनी
माँ सा शीश झुकाया था .


पर, ओ नवाज़ ! तूने तो 
मेरी भारतमाँ को रुला दिया.
धोखे से उसके बेटों को 
सोते सोते ही सुला दिया.

मैंने तुझको समझा शरीफ,
पर, तू निकला कमज़र्फ,यार. 
लड़ने का दम है नहीं, मगर,
तू लड़ पड़ता है बार बार.

अब सुन ले हमको कभी 
न फिर से तू धोखा दे पाएगा.
कश्मीर-मीर रटते, तू सिंध,
बलूचिस्तान गंवाएगा .


-- अरविन्द पांडेय .



गुरुवार, 22 सितंबर 2016

सारी दुनियां के लिए खतरनाक आदमी

नवाज़ शरीफ़ ने कल 
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने वक्तव्य में 
5 बार खांसते हुए आतंकी बुरहान की स्तुति की 
और कश्मीर में आतंकवाद के परोक्ष समर्थन 
करने के अपने संकल्प को दुहराया ...., 
.... उन्की खांसी यह बता रही थी कि वे यह 
जानते हैं कि वे झूठ बोल रहे हैं और उरी के 
बाद भारत के गुस्से से डरे हुए है .... 
..... नवाज़ शरीफ़ 1990 से पाकिस्तान के 
प्रधानमंत्री बनते रहे हैं और अब तक न तो वे 
बेनज़ीर भुट्टो की तरह आतंकवादियों द्वारा मार डाले 
गए हैं और न तो ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो की तरह 
फांसी पर चढ़ाए गए हैं...... 
...... इसका सीधा अर्थ है कि 
नवाज़ के नेतृत्व को स्थायी रूप से 
आतंकवादियों , 
पाकिस्तानी सेना और 
ISI 
ने बहुत पहले से स्वीकार कर लिया है ..... 
.... यह आदमी पूरी दुनियां के लिए 
खतरनाक बन चुका है ...... 





शनिवार, 14 मई 2016

तुम हो वही ..

तुम हो वही,तुम थे यही,फिर क्या बदल गया.
चूहे निकल कर  बिल से , परेशान कर  रहे !!

गुरुवार, 5 मई 2016

डिग्रियां

मिलती हैं डिग्रियां जहां चेहरे को देखकर,
उस दौर में तुम पूछते हो डिग्रियां मेरी

ऐ दोस्त, अब तो दौर यहां #Odd_Even का,
मुमकिन है Even डिग्रियां भी Odd सी लगें.

है फ़र्क़ नज़रिये का कोई Odd ना Even,
कहते हो जिसे Odd, Even लोग कह रहे.

जब डिग्रियों की शर्त संविधान में नहीं,
फिर डिग्रियों की फ़िक़्र क्यूँ सता रही तुम्हें