31 अक्तूबर
ये क्या रहस्य-उन्नीस नवम्बर को दोनों ऩे जन्म लिया.
ये क्या रहस्य है-दोनों की माँ ऩे बचपन में छोड़ दिया.
दोनों के नामों का मतलब है एक ,एक सा जीवन था.
वैधव्य, पुत्र की मृत्यु,देश के लिए समर्पित तन-मन था.
बचपन में एक छबीली , प्रियदर्शिनी दूसरी कहलाई.
फिर दोनों का था रखा नाम इंदिरा और लक्ष्मी बाई.
-- अरविंद पाण्डेय