तू नही वह देह जिसको खोजता मै
देह हैं बिखरी हुई संसार में
तू महक मदमस्त फूलों की , जिसे पाना कठिन है
तू चमक उस दामिनी की जिसका बुझ पाना कठिन है
तू वसंती वायु जिसका असर अब जाना कठिन है
तू ग़ज़ल कोयल की जिसके सुर भुला पाना कठिन है
तू प्रणय की रागिनी बन बस गयी मेरे हृदय में ,
बंद है अब द्वार सारे , अब तेरा जाना कठिन है ..
----अरविंद पाण्डेय
प्रेम के भावना की अद्भूत अभिव्यक्ति। आनंद आ गया।
जवाब देंहटाएंmere dil me..kuch tha jo..appke poem se.....saap..ho ghaya...bahot accha....i wil try 2 send my poems....
जवाब देंहटाएं