#मनुवाद और #ब्राह्मणवाद
यदि आपके मन में सनातन धर्म और महाराज मनु के प्रति ज़रा भी सम्मान हो तो आपको मनुवाद और ब्राह्मणवाद जैसे शब्दों को अपने स्वार्थवश अनावश्यक लांछित करने वाले लोगों का पूरा बहिष्कार करना चाहिए और देश के किसी भी राज्य में अथवा दुनियां के किसी भी देश में उन्हें किसी भी तरह का समर्थन नहीं देना चाहिए चाहे ऐसे लोग आपके द्वार पर करबद्ध भिक्षुक-विशेष के रूप में नतशिर होकर ही क्यों न खड़े हों......
...... यहाँ फिर दावा किया जाता है कि जिन दो चार श्लोकों के आधार पर महाराज मनु को स्त्री और शूद्र विरोधी घोषित किया जाता है वे उनके द्वारा नहीं लिखे गए अपितु अंग्रेजों द्वारा मनुस्मृति के सम्पादन के समय षड्यंत्रपूर्वक डाल दिए गए ....
.... वास्तव में महाराज मनु ने मानव धर्म सूत्र लिखा था जो सैकड़ों वर्ष पहले से अनुपलब्ध है ....
शनिवार, 23 अप्रैल 2016
#मनुवाद और #ब्राह्मणवाद
रविवार, 27 दिसंबर 2015
पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म नवाज़ शरीफ के लिए
पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म नवाज़ शरीफ के लिए एक नज़्म 💚
क्या बात है हुकूमत हटती नहीं तुम्हारी ,
बदले न एक तुम हो, बदली है दुनियां सारी.
बुश से भी तुम मिले थे, हाथों में हाथ डाले,
अब तो बराक के भी प्याले से सटे प्याले .
हर इक वज़ीरे आज़म हिन्दोस्ताँ का तुमसे
मिलता है गले जैसे यारी हो जाने कब से.
हाफ़िज़ सईद फिर क्यूँ फैला रहा ज़हर है,
दाऊद सा दरिंदा क्यूँ पाक़ के शहर है.
चीनीफरोश हो तुम दुनियां ये जानती है,
फिर फ़ौज क्यूं तुम्हारी बन्दूक तानती है.
उन फ़ौजियों को भी कुछ,चीनी कभी खिलाओ,
अपनी तरह ही यारी का पाठ कुछ पढ़ाओ.
वर्ना जो सब्र फिर से हिन्दोस्ताँ का छूटा,
फिर हिन्द की वजह से, कहना न पाक़ टूटा.
--- अरविन्द पाण्डेय 💚💚💚💚
बुधवार, 11 नवंबर 2015
श्रीश्रीहनुमज्जयंती विजयते
हरिः ॐ तत्सत् महाभटचक्रवर्तीरामदूताय नमः
श्री हनुमान जी महाराज को गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में स्तुति करते हुए लिखा है :
दनुजवनकृषानुं ज्ञानिनामग्रगण्यं
श्री हनुमान् जी महाराज को ज्ञानिनामग्रगण्यं क्यों कहा गया - यह जानने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु को श्री वाल्मीकि कृत रामायण का सुन्दरकाण्ड अवश्य पढ़ना चाहिए ।
आज श्री हनुमान् जयन्ती है । श्री हनुमान् जी महाराज को प्रणमन
और आप सभी को
#श्रीहनुमान्-जयन्ती की #मंगलकामनाएं
शुक्रवार, 10 जुलाई 2015
मंगलवार, 23 जून 2015
Aye Nargise Mastana cover by Arvind Pandey
सोमवार, 22 जून 2015
Aashao ke Sawan Cover by Arvind Pandey
रविवार, 21 जून 2015
Dil Ko Na Mere Tadpao cover by Arvind Pandey
गुरुवार, 14 मई 2015
तांस्तथैव भजाम्यहम
.............. जिसे ईश्वर पर विश्वास नहीं है या जो ईश्वर की सत्ता का निषेध करता है उसे विश्वास दिलाने के लिए ईश्वर प्रकट नहीं होने वाले.............
बुधवार, 13 मई 2015
''साहब'' लोग थोड़ा ''सहज'' हो जाइए
ईश्वरीय-सन्देश का भयावह स्वरुप :
रविवार, 26 अप्रैल 2015
पृथिवी शान्तिः
भूकंप सदृश संकट में निर्भय-चित्त और अक्षत-विवेक बने रहने से आप उस संकट से बचने में और दूसरों को बचाने में सफल होंगें .......
.............. इसलिए चित्त और अभिव्यक्ति के स्तर पर निर्भय बनें रहें और स्वयं को तथा अन्य संकटग्रस्त लोगों को बचाने हेतु भौतिक, संकल्पात्मक,बौद्धिक, मानसिक, आध्यात्मिक प्रयास करते रहें ............
............. अपने निजी स्वार्थ में पर्यावरणीय और पारिस्थितिकीय असंतुलन पैदा करने वाले लोगों पर इस संकट का सीधा प्रभाव नहीं पड़ रहा है वे बचकर भी निश्चिन्त न रहें............
............... उन्हें भी उनकी नियति ले जायेगी उस गर्त में जहां गिर कर वे अपने द्वारा किये गए प्राकृतिक अपराधों के प्रति पश्चात्ताप करेंगें .........