हम बिहार के नौजवान हैं
हम भारत की आन बान हैं
बारूदों से भरी राह पर
हम बेफिक्र बढे जाएँ
हम कांटो का हार बनाकर
इक दूजे को पहनाएं
जन जन की रक्षा को हम सब
अपना तन मन धन खोये
हम जगते रातों को जिससे
सुख की नींद सभी सोयें
हम मिट जाँय मगर विजयी हो
अमर बिहार महान
आज हम सभी तुम्हे दे रहे
अपना यह पैगाम
जियो तो ऐसे जियो कि जिससे
लोग तुम्हारा मान करें
मरो तो ऐसे मरो , तुम्हारे लिए
ये दुनिया आह भरे
जिस मिट्टी में जनम लिया है
जिस माता का दूध पिया है
जिस कूएं ने प्यास बुझाई
क्या , कुछ तुमने उसे दिया है
हम बिहार के नौजवान हैं
हम भारत की आन बान हैं
---अरविंद पाण्डेय
हम भारत की आन बान हैं
बारूदों से भरी राह पर
हम बेफिक्र बढे जाएँ
हम कांटो का हार बनाकर
इक दूजे को पहनाएं
जन जन की रक्षा को हम सब
अपना तन मन धन खोये
हम जगते रातों को जिससे
सुख की नींद सभी सोयें
हम मिट जाँय मगर विजयी हो
अमर बिहार महान
आज हम सभी तुम्हे दे रहे
अपना यह पैगाम
जियो तो ऐसे जियो कि जिससे
लोग तुम्हारा मान करें
मरो तो ऐसे मरो , तुम्हारे लिए
ये दुनिया आह भरे
जिस मिट्टी में जनम लिया है
जिस माता का दूध पिया है
जिस कूएं ने प्यास बुझाई
क्या , कुछ तुमने उसे दिया है
हम बिहार के नौजवान हैं
हम भारत की आन बान हैं
---अरविंद पाण्डेय