शनिवार, 20 अगस्त 2011

आदमी बस चल रहा है.


आदमी बस चल रहा है.

यह बिना जाने
 कि जाना है कहाँ , कैसे , किधर,

वक़्त उसका बेवजह ही ढल रहा है.

आदमी बस चल रहा है.

खुद उसी की आरजू ने 
आग दिल में जो लगाईं,

वह उसी दोज़ख में बेबस ,
रात दिन बस जल रहा है.

आदमी बस चल रहा है.

-- अरविंद पाण्डेय 

====================
दोज़ख = नरक  

4 टिप्‍पणियां:

  1. कहीं कोई तो
    पथ का उजाला,
    बनकर आता।

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्कृष्ट ही नहीं, अति रोमांचक कविता "आदमी बस चल रहा है"........ ...

    जवाब देंहटाएं
  3. आदमी चलते चलते यदि पल भर भी रुक कर सोचे तो उसे अपना श्रम व्यर्थ जान पडेगा इसी डर से वह बस चलता ही जाता है....

    जवाब देंहटाएं
  4. चलने की चपलता ही जीवन का आरंभ है।

    जवाब देंहटाएं

आप यहाँ अपने विचार अंकित कर सकते हैं..
हमें प्रसन्नता होगी...