बुधवार, 3 अगस्त 2011

धन्य राम चरित्र का यह प्रबल पूत प्रताप..


श्री मैथिलीशरण गुप्त.
------------------
3 अगस्त :

धन्य राम चरित्र का यह प्रबल पूत प्रताप.
कवि बने अल्पग्य कोई आप से ही आप.


कक्षा ८ में अध्ययन के समय ही मैंने श्री मैथिलीशरण गुप्त में महाकाव्य '' साकेत '; ''पंचवटी'' चिरगांव, झांसी से मंगाया था.साकेत के प्रथम पृष्ठ पर एक प्रसिद्द छंद अंकित था-

राम तुम्हारा वृत्त स्वयं ही काव्य है.
कोई कवि बन जाय सहज संभाव्य है.

उसी छंद के नीचे ही मैंने अपनी उपर्युक्त दो पंक्तियाँ अंकित कर दी थीं.मेरे पास उपलब्ध साकेत की प्रति आज मेरे सामने है और आज पुनः वह छंद मेरे समक्ष समुज्ज्वल है


अरविंद पाण्डेय

5 टिप्‍पणियां:

  1. मैंने पढ़ा था – “राम तुम्हारा चरित स्वयं ही काव्य है....”
    यहाँ उद्धृत है – “राम तुम्हारा वृत्त स्वयं ही काव्य है...”
    ....हो सकता है मुझे ही ठीक से ध्यान नहीं रहा हो......बचपन में पढ़ा था.....

    .....बहरहाल, अति-उत्तम प्रस्तुति.......ऐसी ही ज्ञान-वर्द्धक व उपयोगी जानकारी देते रहिए......

    ashok.k.vyas@facebook.com

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरे पास अभी भी चिरगांव से प्रकाशित साकेत है ..उसके प्रथम पृष्ठ पर बस यही दो पंक्तियाँ हैं जिसमे -- राम तुम्हारा वृत्त -- है ''चरित'' नहीं..धन्यवाद आप यहाँ आए...

    जवाब देंहटाएं
  3. भारतवर्ष के महान कवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती के शुभ अवसर पर महान साहित्यकार श्री मैथिलीशरण गुप्त के याद में अच्छी प्रस्तुति ......

    जवाब देंहटाएं
  4. राम तुम्हारा वृत्त स्वयं ही काव्य है.
    कोई कवि बन जाय सहज संभाव्य है.

    इस विषय पर लिख रहा हूँ, आपका अनुवाद पढ़ मन अनुनादित हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  5. राम तुम्हारा वृत्त स्वयं ही काव्य है.
    कोई कवि बन जाय सहज संभाव्य है.

    इस विषय पर लिख रहा हूँ, आपका अनुवाद पढ़ मन अनुनादित हो गया।

    जवाब देंहटाएं

आप यहाँ अपने विचार अंकित कर सकते हैं..
हमें प्रसन्नता होगी...